Advertisementspot_img
क्राईमएंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, कबाड़ी सहित...

एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, कबाड़ी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

Dainik Reporter। पिछले दिनों में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी राजेश कालिया द्वारा दिए गए निदेर्शों पर खरा उतरते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस द्वारा गिरोह से जुड़े 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये, जिनके कब्जे से वारदात में 2 प्रयुक्त गाड़ी, 2 चोरीशुदा बाइक, वारदात में प्रयुक्त औजार, 5000 रुपये, ट्रांसफार्मरों से चोरी की गई 87 किलो 800 ग्राम तांबा तार बरामद किए गए। आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना पूंडरी, तितरम, राजौंद, ढांड व जिला करनाल क्षेत्र अंतर्गत की ट्रांसफार्मर चोरी की 38 वारदातों तथा पानीपत व पेहवा से 2 बाइक चोरी की वारदाते सुलझाने में सफलता हासिल की गई है। एसपी राजेश कालिया द्वारा एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ एसआई प्रदीप कुमार तथा उनकी टीम को उनकी उल्लेखनीय सफलता के दृष्टिगत बधाई दी गई है।
प्रेस वार्ता दौरान डीएसपी सुशील प्रकाश ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एसडीओ यूएचबीवीएन पूंडरी रविंद्र कुमार की शिकायत अनुसार 8 नवंबर 2024 की रात गांव काकौत में एक खेत से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रांसफार्मर से तांबा तार चोरी कर ली गई। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया। मामले को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के सुपुर्द करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गये थे। आदेशों पर खरा उतरते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जसमेर सिंह, एसआई शुभकरण, एएसआई अशोक, एएसआई जयभगवान, एचसी महिपाल, एचसी लखविंद्र, एचसी अनिल, एचसी राममेहर, एचसी ईश्म सिंह, चालक संदीप, सुभाष की टीम द्वारा मुखबरी के आधार पर कार्यवाही करते हुए 5 फरवरी को गुहणा निवासी जोगिन्द्र सिहं तथा दुन्धरेहडी निवासी अमन को पाडला रोड़ कैथल से काबू किया गया। जिनका माननीय न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी दिन के समय बाईक पर वारदात करने के लिए खेतों में लगे ट्रांसफार्मर की रेकी करते थे तथा रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करके आरोपी जुंडला जिला करनाल स्थित कबाड़ी मोहम्मद साबिर को व चलते फिरते कबाडियों को बेच देते थे। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए 6 फरवरी की शाम आरोपी कबाड़ी गांव बसी कंला तहसील बुढाना जिला मुजफ्फरनगर युपी हाल जुण्डला निवासी मोहम्मद साबिर को भी असंध से काबू किया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में वारदात में प्रयुक्त 2 गाड़ी, 2 चोरीशुदा बाइक, वारदात में प्रयुक्त औजार, 5000 रुपये, ट्रांसफार्मरों से चोरी की गई 87 किलो 800 ग्राम तांबा तार बरामद बरामद किए गए। सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पोपुलर ख़बरे

मोदी सरकार की उपलब्धियाँ जन-जन तक गूंज रही हैं – अजीत सिंह मेहता

Tonk। टोंक विधानसभा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 गौरवपूर्ण...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
क्राईमएंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, कबाड़ी सहित...

एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, कबाड़ी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

Dainik Reporter। पिछले दिनों में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी राजेश कालिया द्वारा दिए गए निदेर्शों पर खरा उतरते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस द्वारा गिरोह से जुड़े 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये, जिनके कब्जे से वारदात में 2 प्रयुक्त गाड़ी, 2 चोरीशुदा बाइक, वारदात में प्रयुक्त औजार, 5000 रुपये, ट्रांसफार्मरों से चोरी की गई 87 किलो 800 ग्राम तांबा तार बरामद किए गए। आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना पूंडरी, तितरम, राजौंद, ढांड व जिला करनाल क्षेत्र अंतर्गत की ट्रांसफार्मर चोरी की 38 वारदातों तथा पानीपत व पेहवा से 2 बाइक चोरी की वारदाते सुलझाने में सफलता हासिल की गई है। एसपी राजेश कालिया द्वारा एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ एसआई प्रदीप कुमार तथा उनकी टीम को उनकी उल्लेखनीय सफलता के दृष्टिगत बधाई दी गई है।
प्रेस वार्ता दौरान डीएसपी सुशील प्रकाश ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एसडीओ यूएचबीवीएन पूंडरी रविंद्र कुमार की शिकायत अनुसार 8 नवंबर 2024 की रात गांव काकौत में एक खेत से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रांसफार्मर से तांबा तार चोरी कर ली गई। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया। मामले को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के सुपुर्द करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गये थे। आदेशों पर खरा उतरते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जसमेर सिंह, एसआई शुभकरण, एएसआई अशोक, एएसआई जयभगवान, एचसी महिपाल, एचसी लखविंद्र, एचसी अनिल, एचसी राममेहर, एचसी ईश्म सिंह, चालक संदीप, सुभाष की टीम द्वारा मुखबरी के आधार पर कार्यवाही करते हुए 5 फरवरी को गुहणा निवासी जोगिन्द्र सिहं तथा दुन्धरेहडी निवासी अमन को पाडला रोड़ कैथल से काबू किया गया। जिनका माननीय न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी दिन के समय बाईक पर वारदात करने के लिए खेतों में लगे ट्रांसफार्मर की रेकी करते थे तथा रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करके आरोपी जुंडला जिला करनाल स्थित कबाड़ी मोहम्मद साबिर को व चलते फिरते कबाडियों को बेच देते थे। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए 6 फरवरी की शाम आरोपी कबाड़ी गांव बसी कंला तहसील बुढाना जिला मुजफ्फरनगर युपी हाल जुण्डला निवासी मोहम्मद साबिर को भी असंध से काबू किया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में वारदात में प्रयुक्त 2 गाड़ी, 2 चोरीशुदा बाइक, वारदात में प्रयुक्त औजार, 5000 रुपये, ट्रांसफार्मरों से चोरी की गई 87 किलो 800 ग्राम तांबा तार बरामद बरामद किए गए। सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पोपुलर ख़बरे

रैगर समाज (Regar Samaj) का सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न।

Dainik Reporter/Tonk News। रैगर समाज (Regar Samaj) का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को पंचम (बसंत पंचमी) के पावन पर्व पर निजी होटल सवाई...

श्रीमद भागवत सप्ताह का शुभारंभ, महिलाओ ने निकाली कलश यात्रा

Dainik Reporter। बयाना में उषा मंदिर के पास भीतर बाड़ी बयाना में भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार से भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ किया...

टेग से जुडी ख़बरे

युवती ने Rajcop App पर मांगी मदद,पुलिस पहुंची

Jaipur ( dainik reporter) । राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक से मिलने गई युवती को होटल ले...