Advertisementspot_img
हरियाणासजगता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है: डॉ अरशिन्दर...

सजगता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है: डॉ अरशिन्दर सिंह चावला

Program News। हरियाणा पुलिस अकादमी की डॉ भीमराव अम्बेडकर रंगशाला में साइबर अपराध विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अकादमी के निदेशक डॉ अरशिन्दर सिंह चावला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता अमित दहिया, पुलिस अधीक्षक, साइबर, पंचकूला, हरियाणा ने प्रतिभागियों का साइबर मामलों पर ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में अकादमी के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रोबेशनर डीएसपी बेसिक कोर्स बैच संख्या 23 व 24, प्रोबेशनर पीएसआइ बैच संख्या 22, रेक्रूट बेसिक कोर्स बैच संख्या 93 के प्रशिक्षणार्थी, अकादमी के आऊटडोर व इंडोर प्रशिक्षकों ने भी भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ अरशिन्दर सिंह चावला ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी मौके की तलाश में रहते हैं कि किस प्रकार किसी को ठगा जा सकता है इनसे निपटने का एक ही तरीका है वो है अपने आप को अपडेट रखे। किसी को भी अपना ओटीपी शेयर ने करें। अनावश्यक ऐप को लोड न करें और किसी भी प्रकार के लोभ-लालच में न आएं। यदि आप खुद जागरूक होंगे तो आप दूसरों को भी जागरूक कर सकते हैं। सजगता ही इस समस्या का निदान भी है।
अतिथि वक्ता अमित दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने मोबाइल पर अनावश्यक ऐप को इंस्टाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से अनावश्यक ऐप के साथ-साथ कई तरह के वायरस भी हमारे मोबाइल में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल में इंस्टाल ऐप को अपने कैमरा, फोटो इत्यादि को एक्सेस करने की परमिशन देते समय जल्दबाजी न करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ भी पैसे के लेनदेन में धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हैल्प लाइन नम्बर 1930 पर बिना किसी देरी के अपनी शिकायत दर्ज कराएं। पैसे संबंधी धोखाधड़ी के मामलों के निवारण में हरियाणा पुलिस नम्बर एक पर है। उन्होंने बिट कोयन्स, क्रिप्टो क्रंसी के बारे में भी प्रतिभागियों को जानकारी दी। साथ प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
इस अवसर पर अकादमी के पुलिस महानिरीक्षक वाई पूरन कुमार, अकादमी की पुलिस अधीक्षक पुष्पा, पुलिस उप-अधीक्षक गोरख पाल, पुलिस उप-अधीक्षक मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे।

पोपुलर ख़बरे

टोंक शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

टोंक । शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ... इस कार्यक्रम में जिले भर के...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
हरियाणासजगता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है: डॉ अरशिन्दर...

सजगता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है: डॉ अरशिन्दर सिंह चावला

Program News। हरियाणा पुलिस अकादमी की डॉ भीमराव अम्बेडकर रंगशाला में साइबर अपराध विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अकादमी के निदेशक डॉ अरशिन्दर सिंह चावला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता अमित दहिया, पुलिस अधीक्षक, साइबर, पंचकूला, हरियाणा ने प्रतिभागियों का साइबर मामलों पर ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में अकादमी के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रोबेशनर डीएसपी बेसिक कोर्स बैच संख्या 23 व 24, प्रोबेशनर पीएसआइ बैच संख्या 22, रेक्रूट बेसिक कोर्स बैच संख्या 93 के प्रशिक्षणार्थी, अकादमी के आऊटडोर व इंडोर प्रशिक्षकों ने भी भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ अरशिन्दर सिंह चावला ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी मौके की तलाश में रहते हैं कि किस प्रकार किसी को ठगा जा सकता है इनसे निपटने का एक ही तरीका है वो है अपने आप को अपडेट रखे। किसी को भी अपना ओटीपी शेयर ने करें। अनावश्यक ऐप को लोड न करें और किसी भी प्रकार के लोभ-लालच में न आएं। यदि आप खुद जागरूक होंगे तो आप दूसरों को भी जागरूक कर सकते हैं। सजगता ही इस समस्या का निदान भी है।
अतिथि वक्ता अमित दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने मोबाइल पर अनावश्यक ऐप को इंस्टाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से अनावश्यक ऐप के साथ-साथ कई तरह के वायरस भी हमारे मोबाइल में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल में इंस्टाल ऐप को अपने कैमरा, फोटो इत्यादि को एक्सेस करने की परमिशन देते समय जल्दबाजी न करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ भी पैसे के लेनदेन में धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हैल्प लाइन नम्बर 1930 पर बिना किसी देरी के अपनी शिकायत दर्ज कराएं। पैसे संबंधी धोखाधड़ी के मामलों के निवारण में हरियाणा पुलिस नम्बर एक पर है। उन्होंने बिट कोयन्स, क्रिप्टो क्रंसी के बारे में भी प्रतिभागियों को जानकारी दी। साथ प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
इस अवसर पर अकादमी के पुलिस महानिरीक्षक वाई पूरन कुमार, अकादमी की पुलिस अधीक्षक पुष्पा, पुलिस उप-अधीक्षक गोरख पाल, पुलिस उप-अधीक्षक मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे।

पोपुलर ख़बरे

टेग से जुडी ख़बरे