टोंक। एम्स पब्लिक स्कूल, लहन टोंक में शनिवार को भारत विकास परिषद टोंक से पधारे रामप्रसाद, राधेश्याम एवं महेश शर्मा ने भारत विकास परिषद संस्था का परिचय देते हुए संस्था के गठन का महत्व उद्देश्य एवं कार्य एक छोटा सा प्रोग्राम के माध्यम से बताया, साथ ही साथ स्कूल के बच्चों के अनुशासन देखकर खूब तारीफ की तथा स्कूल के प्रिंसिपल स्नेहलता शर्मा, अध्यापको ओर बच्चों को सम्मानित किया।

स्कूल प्रिंसिपल स्नेहलता शर्मा ने संस्था से पधारे हुए रामप्रसाद, राधेश्याम एवं महेश शर्मा का स्वागत भी किया।

आयोजन के इस अवसर पर विद्यालय में महेंद्र गढ़वाल, राहुल पंचोली, नीतीश सैनी, अशोक सैनी, दीपक सैनी, नीलोफर, यूसरा खान, रचना मैम, सना परवीन, दिया वासवानी,

आरती महावर, खुशबू महावर, कोमल एवं शिवानी मेम, रामदयाल गुर्जर, अशोक आदि समस्त अध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




