Advertisementspot_img
बिहारहल्दी रस्म के समय किया रक्तदान, 19 फरवरी को है शादी

हल्दी रस्म के समय किया रक्तदान, 19 फरवरी को है शादी

Bihar News।


सामाजिक संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के रक्तवीर मनोज यादव उर्फ मंटून कुमार ने अपनी शादी के उपलक्ष्य और पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में अपने दो अन्य साथियों के साथ 14 फरवरी को रक्तदान किया और एक तरफ समाज को मैसेज देने का ये प्रयास किया कि लोग चाहें तो अपने हर खुशी के मौके पर रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने में अपना योगदान दे सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि दिया गया।
रक्तदान करने वालों में क्रमश: मनोज यादव (बनवारीपुर), शिवपूजन कुमार (बथौली) और संजीव कुमार (बथौली) शामिल थे। इस संबंध में सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारी संस्था समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान शुरूआती दिनों से देती आई है और खासकर रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और जरूरतमंद मरीजों की मदद करने का हरसंभव प्रयास करती रहती है।
शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आगे बताया कि हमारी संस्था के रक्तवीर मनोज यादव ने आज अपनी शादी की हल्दी रस्म के दिन 3 रक्तवीरों के साथ अपना रक्तदान कर समाज को जागरूक करने का बेहतर संदेश दिया है।
इस रक्तदान का श्रेय संस्था से जुड़े महेशपुर (भगवानपुर) निवासी सुमित कुमार,राधा रानी को जाता है। जिनके सहयोग से आज ये रक्तदान हुआ।

पोपुलर ख़बरे

मोदी सरकार की उपलब्धियाँ जन-जन तक गूंज रही हैं – अजीत सिंह मेहता

Tonk। टोंक विधानसभा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 गौरवपूर्ण...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
बिहारहल्दी रस्म के समय किया रक्तदान, 19 फरवरी को है शादी

हल्दी रस्म के समय किया रक्तदान, 19 फरवरी को है शादी

Bihar News।


सामाजिक संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के रक्तवीर मनोज यादव उर्फ मंटून कुमार ने अपनी शादी के उपलक्ष्य और पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में अपने दो अन्य साथियों के साथ 14 फरवरी को रक्तदान किया और एक तरफ समाज को मैसेज देने का ये प्रयास किया कि लोग चाहें तो अपने हर खुशी के मौके पर रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने में अपना योगदान दे सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि दिया गया।
रक्तदान करने वालों में क्रमश: मनोज यादव (बनवारीपुर), शिवपूजन कुमार (बथौली) और संजीव कुमार (बथौली) शामिल थे। इस संबंध में सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारी संस्था समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान शुरूआती दिनों से देती आई है और खासकर रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और जरूरतमंद मरीजों की मदद करने का हरसंभव प्रयास करती रहती है।
शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आगे बताया कि हमारी संस्था के रक्तवीर मनोज यादव ने आज अपनी शादी की हल्दी रस्म के दिन 3 रक्तवीरों के साथ अपना रक्तदान कर समाज को जागरूक करने का बेहतर संदेश दिया है।
इस रक्तदान का श्रेय संस्था से जुड़े महेशपुर (भगवानपुर) निवासी सुमित कुमार,राधा रानी को जाता है। जिनके सहयोग से आज ये रक्तदान हुआ।

पोपुलर ख़बरे

रैगर समाज (Regar Samaj) का सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न।

Dainik Reporter/Tonk News। रैगर समाज (Regar Samaj) का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को पंचम (बसंत पंचमी) के पावन पर्व पर निजी होटल सवाई...

श्रीमद भागवत सप्ताह का शुभारंभ, महिलाओ ने निकाली कलश यात्रा

Dainik Reporter। बयाना में उषा मंदिर के पास भीतर बाड़ी बयाना में भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार से भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ किया...

टेग से जुडी ख़बरे