Advertisementspot_img
Hindi Newsराजस्थानशिक्षा विभाग की डीपीसी, 12,193 पदों पर बंपर पदोन्नति

शिक्षा विभाग की डीपीसी, 12,193 पदों पर बंपर पदोन्नति

अजमेर / डॉ. चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार । राजस्थान लोक सेवा आयोग में शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

आयोग कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता आयोग सदस्य प्रोफेसर अय्यूब खान ने की। बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न संवर्गों में कुल 12,193 पदों पर पदोन्नति हेतु अनुशंषा की गई।

बैठक में प्राप्त प्रकरणों का विस्तृत विवरण (पदनाम और चयनितों की संख्या)

नियमित डीपीसी (कुल 11,959 पद)

नियमित डीपीसी के अंतर्गत 11,959 अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। इनमें सबसे बड़ा हिस्सा उप प्राचार्य के पदों का है, जिनमें चयन वर्ष 2023-24 के 8,167 और 2024-25 के 3,719 अधिकारियों की पदोन्नति की अनुशंषा की गई है।

इसके अलावा, उच्च प्रशासनिक पदों पर भी पदोन्नति हेतु प्राप्त प्रकरणों पर विचार किया गया। इनमें उपनिदेशक के 53 पद, संयुक्त निदेशक के 18 पद और अतिरिक्त निदेशक के 2 पद पर 2025-26 चयन वर्ष के अंतर्गत पदोन्नति हेतु अनुशंषा दी गई।

रिव्यू डीपीसी (कुल 234 पद)

रिव्यू डीपीसी के तहत 234 पदों पर पदोन्नति हेतु प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा की गई, जिसमें प्राध्यापक (इतिहास) में सर्वाधिक 52 पद, प्राध्यापक (हिन्दी) में 44 पद और प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान) में 37 पद एवं अन्य विषयों के प्राध्यापक पदों में रसायन के 15, अंग्रेजी के 14, भूगोल के 9, संस्कृत के 9, गणित के 7, जीव विज्ञान के 6, भौतिकी के 4, समाजशास्त्र के 3, वाणिज्य के 3 और उर्दू के 2 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उप जिला शिक्षा अधिकारी से प्रधानाचार्य के 1 पद, तथा प्रधानाचार्य के 1 पद एवं प्राध्यापक के 14 और प्रधानाचार्य के 12 छाया पदों पर भी पदोन्नति की अनुशंषा प्रदान की गई है।

बैठक में उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट, संयुक्त सचिव शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग मनीष गोयल, कार्मिक विभाग प्रतिनिधि श्री सिराज अली जैदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सोनिया शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

पोपुलर ख़बरे

टोंक शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

टोंक । शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ... इस कार्यक्रम में जिले भर के...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
Hindi Newsराजस्थानशिक्षा विभाग की डीपीसी, 12,193 पदों पर बंपर पदोन्नति

शिक्षा विभाग की डीपीसी, 12,193 पदों पर बंपर पदोन्नति

अजमेर / डॉ. चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार । राजस्थान लोक सेवा आयोग में शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

आयोग कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता आयोग सदस्य प्रोफेसर अय्यूब खान ने की। बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न संवर्गों में कुल 12,193 पदों पर पदोन्नति हेतु अनुशंषा की गई।

बैठक में प्राप्त प्रकरणों का विस्तृत विवरण (पदनाम और चयनितों की संख्या)

नियमित डीपीसी (कुल 11,959 पद)

नियमित डीपीसी के अंतर्गत 11,959 अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। इनमें सबसे बड़ा हिस्सा उप प्राचार्य के पदों का है, जिनमें चयन वर्ष 2023-24 के 8,167 और 2024-25 के 3,719 अधिकारियों की पदोन्नति की अनुशंषा की गई है।

इसके अलावा, उच्च प्रशासनिक पदों पर भी पदोन्नति हेतु प्राप्त प्रकरणों पर विचार किया गया। इनमें उपनिदेशक के 53 पद, संयुक्त निदेशक के 18 पद और अतिरिक्त निदेशक के 2 पद पर 2025-26 चयन वर्ष के अंतर्गत पदोन्नति हेतु अनुशंषा दी गई।

रिव्यू डीपीसी (कुल 234 पद)

रिव्यू डीपीसी के तहत 234 पदों पर पदोन्नति हेतु प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा की गई, जिसमें प्राध्यापक (इतिहास) में सर्वाधिक 52 पद, प्राध्यापक (हिन्दी) में 44 पद और प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान) में 37 पद एवं अन्य विषयों के प्राध्यापक पदों में रसायन के 15, अंग्रेजी के 14, भूगोल के 9, संस्कृत के 9, गणित के 7, जीव विज्ञान के 6, भौतिकी के 4, समाजशास्त्र के 3, वाणिज्य के 3 और उर्दू के 2 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उप जिला शिक्षा अधिकारी से प्रधानाचार्य के 1 पद, तथा प्रधानाचार्य के 1 पद एवं प्राध्यापक के 14 और प्रधानाचार्य के 12 छाया पदों पर भी पदोन्नति की अनुशंषा प्रदान की गई है।

बैठक में उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट, संयुक्त सचिव शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग मनीष गोयल, कार्मिक विभाग प्रतिनिधि श्री सिराज अली जैदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सोनिया शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

पोपुलर ख़बरे

करीरिया में निजी स्कूल बस पलटी, दो बालिकाएं घायल

टोंक । जिले के निवाई उपखंड के झिलाय के सम्राट पब्लिक स्कूल की बस दोपहर का छुट्टी होने के बाद विद्यार्थियों को उनके गांव...

शिक्षा मंत्री दिलावर 5 अक्टूबर को भीलवाड़ा में

जयपुर / डॉ. चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर अगम 5 अक्टूबर को प्रस्तावित भीलवाड़ा जिले के दौरे पर...

टेग से जुडी ख़बरे