Advertisementspot_img
राजस्थानटोंकविवेक विधा निकेतन में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का समापन

विवेक विधा निकेतन में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का समापन

टोंक। विवेक विधा निकेतन में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का समापन समारोह गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा नेता विनायक जैन, उपजिला शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद जी, पार्षद मुकेश जी सैनी, शिक्षा विभाग के कार्यक्रम प्रतिनिधि विनोद जी शर्मा, समाजसेवी पुनीत जी गुप्ता, विवेक विद्या निकेतन के निदेशक प्रदीप जी शर्मा एवं जूडो प्रतियोगिता के कोच बलवीर जी चौधरी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 17 वर्ष आयु वर्ग में आयुष चौधरी (66 किग्रा.), मयंक चौधरी (70 किग्रा.), मीरज जाट (62 किग्रा.) और हर्षवर्धन बैसानी (45 किग्रा.) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 19 वर्ष आयु वर्ग में लवकुश गुर्जर (40 किग्रा.), समर्थ शर्मा (50 किग्रा.), अनन्त व्यास (66 किग्रा.) और अंकित लोढ़ा (82 किग्रा.) विजेता बने।

इस अवसर पर भाजपा युवा नेता विनायक जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “हार और जीत जीवन के दो पहलू हैं। जीतने वाले खिलाड़ियों को मैं हार्दिक बधाई देता हूँ, वहीं जो खिलाड़ी हार गए हैं, उन्हें भी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि असली जीत भागीदारी में है। जो खेल भावना से मैदान में उतरता है, वही सच्चा विजेता है।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रतियोगिताओं से न केवल खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और अनुशासन विकसित होता है, बल्कि जिले का गौरव भी बढ़ता है।

 

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्नेहलता शर्मा प्रिंसिपल ओमप्रकाश जी मुकेश जी जैन ब्रजराज जी शर्मा संस्था से और खेल जगत से जुड़े हुए हुए कई लोग उपस्थित थे

पोपुलर ख़बरे

टोंक शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

टोंक । शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ... इस कार्यक्रम में जिले भर के...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
राजस्थानटोंकविवेक विधा निकेतन में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का समापन

विवेक विधा निकेतन में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का समापन

टोंक। विवेक विधा निकेतन में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का समापन समारोह गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा नेता विनायक जैन, उपजिला शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद जी, पार्षद मुकेश जी सैनी, शिक्षा विभाग के कार्यक्रम प्रतिनिधि विनोद जी शर्मा, समाजसेवी पुनीत जी गुप्ता, विवेक विद्या निकेतन के निदेशक प्रदीप जी शर्मा एवं जूडो प्रतियोगिता के कोच बलवीर जी चौधरी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 17 वर्ष आयु वर्ग में आयुष चौधरी (66 किग्रा.), मयंक चौधरी (70 किग्रा.), मीरज जाट (62 किग्रा.) और हर्षवर्धन बैसानी (45 किग्रा.) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 19 वर्ष आयु वर्ग में लवकुश गुर्जर (40 किग्रा.), समर्थ शर्मा (50 किग्रा.), अनन्त व्यास (66 किग्रा.) और अंकित लोढ़ा (82 किग्रा.) विजेता बने।

इस अवसर पर भाजपा युवा नेता विनायक जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “हार और जीत जीवन के दो पहलू हैं। जीतने वाले खिलाड़ियों को मैं हार्दिक बधाई देता हूँ, वहीं जो खिलाड़ी हार गए हैं, उन्हें भी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि असली जीत भागीदारी में है। जो खेल भावना से मैदान में उतरता है, वही सच्चा विजेता है।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रतियोगिताओं से न केवल खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और अनुशासन विकसित होता है, बल्कि जिले का गौरव भी बढ़ता है।

 

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्नेहलता शर्मा प्रिंसिपल ओमप्रकाश जी मुकेश जी जैन ब्रजराज जी शर्मा संस्था से और खेल जगत से जुड़े हुए हुए कई लोग उपस्थित थे

पोपुलर ख़बरे

करीरिया में निजी स्कूल बस पलटी, दो बालिकाएं घायल

टोंक । जिले के निवाई उपखंड के झिलाय के सम्राट पब्लिक स्कूल की बस दोपहर का छुट्टी होने के बाद विद्यार्थियों को उनके गांव...

शिक्षा विभाग की डीपीसी, 12,193 पदों पर बंपर पदोन्नति

अजमेर / डॉ. चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार । राजस्थान लोक सेवा आयोग में शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण डीपीसी (विभागीय...

टेग से जुडी ख़बरे

टोंक शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

टोंक । शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ... इस कार्यक्रम में जिले भर के कक्षा 6...