टोंक । शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ… इस कार्यक्रम में जिले भर के कक्षा 6 से 12 तक बच्चों ने साइंस से जुड़े अपने प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शित किए… 
भारत सरकार की योजना के तहत बच्चों में साइंस से जुड़ी रुचि बढ़ाने के लिए हर साल आनलाइन माध्यम से अपने साइंस प्रोजेक्ट बनाए जाते हैं. जिला स्तर पर चयनित प्रोजेक्ट को 10 हजार रुपए दिए जाते हैं और फिर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सलेक्शन होता है.. 2024-25 के तहत जिले भर के 159 बच्चों का चयन हुआ.. सभी बच्चों के माडल आज यहां प्रदर्शित किए..
जिले भर की स्कूलों से बच्चों ने साइंस और इलेक्ट्रीक का मेल कर अपने प्रोजेक्ट बनाए.. इनमें किसानों के लिए खेती में काम आने वाले.. और सोर ऊर्जा से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल किए… कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी और छात्र मौजूद रहे…




