Advertisementspot_img
राजस्थानटोंकमदरलैंड स्कूल के और से पौधरोपण धरती को हरा-भरा बनाने का...

मदरलैंड स्कूल के और से पौधरोपण धरती को हरा-भरा बनाने का प्रयास सराहनीय – अजीत मेहता

टोंक । मदरलैंड स्कूल समिति की ओर से पुरानी टोंक गोल डूंगरी स्थित मदरलैंड स्कूल के नवीन भवन में बुधवार को पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया..

संस्था निदेशक कमलेश सिंगोदिया ने बताया कि नवीन विद्यालय परिसर के समीप वन विभाग की भूमि में पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ,विष्णु चावला अध्यक्ष दीन दयाल उपाध्याय मंडल टोंक, सहित भाजपा नेताओं और समिति पदाधिकारियों छात्र छात्राओं ने एक सो एक पेड़ लगाए इसमें बढ़ पीपल सहित बड़े फलदार पौधारोपण किया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने कहा कि मदर लैंड एजुकेशन समिति की और से वन विभाग की सरकारी भूमि पर पौधारोपण कर धरती को हराभरा बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं वह सराहनीय है।

इसके लिए संस्था निदेशक कमलेश सिंगोदिया, बादल साहू, विष्णु चावला, गुड्डू खटीक, गौरव चारण, अंकित शर्मा, सहित स्टाफ और बच्चे धन्यवाद के पात्र हैं..

पोपुलर ख़बरे

टोंक शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

टोंक । शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ... इस कार्यक्रम में जिले भर के...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
राजस्थानटोंकमदरलैंड स्कूल के और से पौधरोपण धरती को हरा-भरा बनाने का...

मदरलैंड स्कूल के और से पौधरोपण धरती को हरा-भरा बनाने का प्रयास सराहनीय – अजीत मेहता

टोंक । मदरलैंड स्कूल समिति की ओर से पुरानी टोंक गोल डूंगरी स्थित मदरलैंड स्कूल के नवीन भवन में बुधवार को पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया..

संस्था निदेशक कमलेश सिंगोदिया ने बताया कि नवीन विद्यालय परिसर के समीप वन विभाग की भूमि में पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ,विष्णु चावला अध्यक्ष दीन दयाल उपाध्याय मंडल टोंक, सहित भाजपा नेताओं और समिति पदाधिकारियों छात्र छात्राओं ने एक सो एक पेड़ लगाए इसमें बढ़ पीपल सहित बड़े फलदार पौधारोपण किया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने कहा कि मदर लैंड एजुकेशन समिति की और से वन विभाग की सरकारी भूमि पर पौधारोपण कर धरती को हराभरा बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं वह सराहनीय है।

इसके लिए संस्था निदेशक कमलेश सिंगोदिया, बादल साहू, विष्णु चावला, गुड्डू खटीक, गौरव चारण, अंकित शर्मा, सहित स्टाफ और बच्चे धन्यवाद के पात्र हैं..

पोपुलर ख़बरे

टेग से जुडी ख़बरे