Advertisementspot_img
राजस्थानटोंकपूर्व चेयरमैन संत कुमार जैन पर सरकारी जमीनों पर कब्जे करने के...

पूर्व चेयरमैन संत कुमार जैन पर सरकारी जमीनों पर कब्जे करने के लाए आरोप, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

टोंक । नगर पालिका टोडारायसिंह के पूर्व चेयरमैन संत कुमार जैन सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर आरोपों से घिर गए हैं। यह आरोप नगर पालिका टोडारायसिंह के वार्ड 18 के पार्षद लवकुश शर्मा,पार्षद नवाब खान , पंचायत समिति सदस्य लादीदेवी व रामप्रसाद समेत अनय ने जिला कलक्टर को सभी दस्तावेज के साथ शिकायत सौंपकर लगाए हैं।

आरोप है कि टोडारायसिंह के पूर्व चेयरमैन संतकुमार जैन सरकारी जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं। करीब डेढ़ साल पहले भी चरागाह से जुड़ा मामला सामने आया था। अब फिर कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर पालिका आबादी सीमा दीन दयाल वाटिका के समीप खेडूल्या रोड पर गैर मुमकिन आबादी नगर पालिका भूमि खसरा नम्बर 3745 रकबा 0.38 हैक्टेयर है।

जिस पर वर्तमान में पंकज कुमार जैन व राजकुमार जैन ने 7-8 सालों से कब्जा कर रखा है। शिकायत में कहा कि वर्ष 2016 और 2021 में नगर पालिका के पार्षद राजकुमार जैन थे। तब नगर पालिका चेयरमैन संतकुमार जैन थे। दोनों ने उक्त गैर मुमकिन आबादी भूमि पर कब्जा कर लिया। जबकि वहां लगे नगर पालिका के बोर्ड को खुदबुर्द कर दिया। उक्त भूमि को खसरा नम्बर 3745 में मिला लिया।

उक्त लोग अब कब्जे शुदा भूमि पर कॉलोनी विकसित कर भूखंड बेच रहे हैं। इससे नगर पालिका को हर तरफ से नुकसान है। उन्होंने कब्जे में ली गई जमीन को मुक्त कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

पोपुलर ख़बरे

टोंक शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

टोंक । शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ... इस कार्यक्रम में जिले भर के...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
राजस्थानटोंकपूर्व चेयरमैन संत कुमार जैन पर सरकारी जमीनों पर कब्जे करने के...

पूर्व चेयरमैन संत कुमार जैन पर सरकारी जमीनों पर कब्जे करने के लाए आरोप, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

टोंक । नगर पालिका टोडारायसिंह के पूर्व चेयरमैन संत कुमार जैन सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर आरोपों से घिर गए हैं। यह आरोप नगर पालिका टोडारायसिंह के वार्ड 18 के पार्षद लवकुश शर्मा,पार्षद नवाब खान , पंचायत समिति सदस्य लादीदेवी व रामप्रसाद समेत अनय ने जिला कलक्टर को सभी दस्तावेज के साथ शिकायत सौंपकर लगाए हैं।

आरोप है कि टोडारायसिंह के पूर्व चेयरमैन संतकुमार जैन सरकारी जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं। करीब डेढ़ साल पहले भी चरागाह से जुड़ा मामला सामने आया था। अब फिर कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर पालिका आबादी सीमा दीन दयाल वाटिका के समीप खेडूल्या रोड पर गैर मुमकिन आबादी नगर पालिका भूमि खसरा नम्बर 3745 रकबा 0.38 हैक्टेयर है।

जिस पर वर्तमान में पंकज कुमार जैन व राजकुमार जैन ने 7-8 सालों से कब्जा कर रखा है। शिकायत में कहा कि वर्ष 2016 और 2021 में नगर पालिका के पार्षद राजकुमार जैन थे। तब नगर पालिका चेयरमैन संतकुमार जैन थे। दोनों ने उक्त गैर मुमकिन आबादी भूमि पर कब्जा कर लिया। जबकि वहां लगे नगर पालिका के बोर्ड को खुदबुर्द कर दिया। उक्त भूमि को खसरा नम्बर 3745 में मिला लिया।

उक्त लोग अब कब्जे शुदा भूमि पर कॉलोनी विकसित कर भूखंड बेच रहे हैं। इससे नगर पालिका को हर तरफ से नुकसान है। उन्होंने कब्जे में ली गई जमीन को मुक्त कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

पोपुलर ख़बरे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 74 वर्षीय धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते...

टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अन्नपूर्णा रसोई में अचानक पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया,रसोई में बैठकर भोजन किया,अकबर खान ने आमजन की परेशानियों...

टोंक । टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मंगलवार को टोंक शहर में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित विभागों के...

टेग से जुडी ख़बरे