Advertisementspot_img
क्राईमसाईबर ठगी में लिप्त चार आरोपी गिरफ्तार ।

साईबर ठगी में लिप्त चार आरोपी गिरफ्तार ।

Tonk News। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में चलाये जा रहे साईबर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड अभियान के रघुवीर सिंह भाटी वृताधिकारी उनियारा एवं थानाधिकारी अलीगढ पवन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आमजन के साथ टेलीग्राम एप पर चैनल बनाकर ट्रेडिंग, बीटकोईन व पैसा डबल करने के नाम पर भिन्न-भिन्न तरीको से साईबर फोड कर लोगो के बैंक खातों से लाखों रूपये हडपने वाले साईबर ठगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना अलीगढ क्षेत्र से आरोपियों को डिटेन कर उनसे गहनता से पूछताछ की गई तथा जिला साईबर सैल टीम की मदद से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी राजेन्द्र मीना पुत्र गिर्राज मीना उम्र 29 साल, हिम्मत राम पुत्र मस्तराम जाति मीना उम्र 20 साल, विक्रम उर्फ विक्की मीना पुत्र नन्दपाल जाति मीना उम्र 22 साल एवं दिलखुश मीना पुत्र नन्दपाल मीना उम्र 26 साल समस्त निवासी रिजोदा थाना अलीगढ जिला टोंक के विरूद्ध साईबर पोर्टल पर कई शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके आधार पर उक्त चारों आरोपियों के विरूद्ध कृत्य करना पाये जाने पर गिरफ्तार।

 

About This Item
– Style Number – RX66
– 100% Super Combed Cotton — Printed Fabric
– Fabric Composition : Cotton
– All Over Print Design
– Relaxed Fit
– Comfortable Waistband with Drawstrings

पोपुलर ख़बरे

टोंक शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

टोंक । शहर के विवेक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन हुआ... इस कार्यक्रम में जिले भर के...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
क्राईमसाईबर ठगी में लिप्त चार आरोपी गिरफ्तार ।

साईबर ठगी में लिप्त चार आरोपी गिरफ्तार ।

Tonk News। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में चलाये जा रहे साईबर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड अभियान के रघुवीर सिंह भाटी वृताधिकारी उनियारा एवं थानाधिकारी अलीगढ पवन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आमजन के साथ टेलीग्राम एप पर चैनल बनाकर ट्रेडिंग, बीटकोईन व पैसा डबल करने के नाम पर भिन्न-भिन्न तरीको से साईबर फोड कर लोगो के बैंक खातों से लाखों रूपये हडपने वाले साईबर ठगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना अलीगढ क्षेत्र से आरोपियों को डिटेन कर उनसे गहनता से पूछताछ की गई तथा जिला साईबर सैल टीम की मदद से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी राजेन्द्र मीना पुत्र गिर्राज मीना उम्र 29 साल, हिम्मत राम पुत्र मस्तराम जाति मीना उम्र 20 साल, विक्रम उर्फ विक्की मीना पुत्र नन्दपाल जाति मीना उम्र 22 साल एवं दिलखुश मीना पुत्र नन्दपाल मीना उम्र 26 साल समस्त निवासी रिजोदा थाना अलीगढ जिला टोंक के विरूद्ध साईबर पोर्टल पर कई शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके आधार पर उक्त चारों आरोपियों के विरूद्ध कृत्य करना पाये जाने पर गिरफ्तार।

 

About This Item
– Style Number – RX66
– 100% Super Combed Cotton — Printed Fabric
– Fabric Composition : Cotton
– All Over Print Design
– Relaxed Fit
– Comfortable Waistband with Drawstrings

पोपुलर ख़बरे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 74 वर्षीय धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते...

टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अन्नपूर्णा रसोई में अचानक पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया,रसोई में बैठकर भोजन किया,अकबर खान ने आमजन की परेशानियों...

टोंक । टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मंगलवार को टोंक शहर में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित विभागों के...

टेग से जुडी ख़बरे