Tonk।राजस्थानी फीचर फ़िल्म बैरण अपनी रिलीज़ के बाद दूसरे हप्ते में प्रवेश कर चुकी है और अब दर्शकों की दीवानगी बैरण के लिए बढ़ गयी है || एक लम्बे अरसे के बाद किसी राजस्थानी फ़िल्म ने दर्शकों के दिल को छुआ है।
महिलाओ के एक बड़े है संवेदनशील मुद्दे पर आधारित ये फ़िल्म नारी सशक्तिकरण का सन्देश देती है, इस फ़िल्म को लेकर महिलाओ और पुरुषो सभी में उत्साह का माहोल बाना हुआ है।
फ़िल्म रिलीज़ के दूसरे सप्ताह के पहले दिन टोंक जिला माली समाज के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया के नेतृत्व में सेकड़ो महिला पुरुष राजस्थानी परिधान पहन कर फ़िल्म देखने पहुचे, आज पहली बार था की दो सिनेमा हॉल एक साथ हाउस फुल थे | ये राजस्थानी भाषा और सिनेमा के लिए बड़ी है अच्छी खबर है ।
माली समाज जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया ने कहा की समाज से कुरीतियों और कुप्रथाओ को हटाना बहुत है आवश्यक है और नारी सशक्तिकरण पर आधारित फ़िल्म बैरण सभी को देखनी चाहिए ।
कमलेश सिंगोदिया के साथ पार्षद राहुल सैनी, माली समाज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राम अवतार टाक, बबलू टेंकर, बबिता सैनी, उषा सैनी, अजय सांखला, नंदकिशोर सैनी, सुरेश सैनी, रमेश जी सहित समाज के सेकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे। 




