Tonk। श्री राजपूत सभा जिला टोंक के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें जिसमें मदन सिंह चौहान को लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
चुनाव अधिकारी श्री राजपूत सभा जयपुर के संगठन मंत्री अजय पाल सिंह पचकोडिया ने बताया कि इस दौरान दो लोगों ने नामांकन भरे कुल 395 मत डाले गए जिसमें मदन सिंह चौहान को 218 मत प्राप्त हुए
प्रतिद्वंदी अजय सिंह को 168 मत प्राप्त हुए जिसमें मदन सिंह चौहान को 50 मतों से विजय घोषित किया 9 मत रिजेक्ट हुए तीसरी जीत पर मदन सिंह चौहान ने कहा कि इस बार वह पहले से अधिक समाज के विकास पर ध्यान देंगे।
इस बार प्रथम बार विधवा सम्मेलन सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि प्रतिभा सम्मान आदि का आयोजन करेंगे पूरे समाज को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे चुनाव से किसी भी तरह का मतभेद नहीं रखेंगे ।
सभी को साथ लेकर चलना ही मेरा उद्देश्य है क्रांति अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने कहा कि यह हम सब की जीत है सभी को साथ लेकर चलना ही हमारा उद्देश्य रहेगा किसी तरह का समाज में मन मोत हो नहीं है सब स्वामी ग्रुप से समाज को आगे ले जाने का कार्य करेंगे
इस दौरान जयपुर श्री राजपूत सभा से प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई प्रताप सिंह धीर सिंह आदि के निर्देशन में चुनाव संपन्न कराए गए इस दौरान हनुमान सिंह सोलंकी रणवीर सिंह राणावत उमराव सिंह सोलंकी जसवंत सिंह नरूका अरविंद सिंह सोलंकी धर्मेंद्र सिंह राजावत चंद्रवीर सिंह महेंद्र सिंह राणावत बद्री सिंह राजावत प्रताप सिंह राजावत राजेंद्र सिंह राणावत धन सिंह राजावत भंवर सिंह नरूका गणेश सिंह धनराज सिंह राजावत राजावत योगेंद्र सिंह राठौड़ नरेंद्र सिंह राठौड़ आदि सैकड़ो राजपूत सरदार उपस्थित रहे




