Advertisementspot_img
राजस्थानटोंकमदन सिंह तीसरी बार जिला अध्यक्ष बने

मदन सिंह तीसरी बार जिला अध्यक्ष बने

Tonk।  श्री राजपूत सभा जिला टोंक के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें जिसमें मदन सिंह चौहान को लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

चुनाव अधिकारी श्री राजपूत सभा जयपुर के संगठन मंत्री अजय पाल सिंह पचकोडिया ने बताया कि इस दौरान दो लोगों ने नामांकन भरे कुल 395 मत डाले गए जिसमें मदन सिंह चौहान को 218 मत प्राप्त हुए

प्रतिद्वंदी अजय सिंह को 168 मत प्राप्त हुए जिसमें मदन सिंह चौहान को 50 मतों से विजय घोषित किया 9 मत रिजेक्ट हुए तीसरी जीत पर मदन सिंह चौहान ने कहा कि इस बार वह पहले से अधिक समाज के विकास पर ध्यान देंगे।

इस बार प्रथम बार विधवा सम्मेलन सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि प्रतिभा सम्मान आदि का आयोजन करेंगे पूरे समाज को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे चुनाव से किसी भी तरह का मतभेद नहीं रखेंगे ।

सभी को साथ लेकर चलना ही मेरा उद्देश्य है क्रांति अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने कहा कि यह हम सब की जीत है सभी को साथ लेकर चलना ही हमारा उद्देश्य रहेगा किसी तरह का समाज में मन मोत हो नहीं है सब स्वामी ग्रुप से समाज को आगे ले जाने का कार्य करेंगे

इस दौरान जयपुर श्री राजपूत सभा से प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई प्रताप सिंह धीर सिंह आदि के निर्देशन में चुनाव संपन्न कराए गए इस दौरान हनुमान सिंह सोलंकी रणवीर सिंह राणावत उमराव सिंह सोलंकी जसवंत सिंह नरूका अरविंद सिंह सोलंकी धर्मेंद्र सिंह राजावत चंद्रवीर सिंह महेंद्र सिंह राणावत बद्री सिंह राजावत प्रताप सिंह राजावत राजेंद्र सिंह राणावत धन सिंह राजावत भंवर सिंह नरूका गणेश सिंह धनराज सिंह राजावत राजावत योगेंद्र सिंह राठौड़ नरेंद्र सिंह राठौड़ आदि सैकड़ो राजपूत सरदार उपस्थित रहे

पोपुलर ख़बरे

नगर परिषद के अतिक्रमण की कार्यवाही सवालों के घेरे में, क्षेत्र के बाहर एनएचआई के अधीन भूमि पर की कार्रवाई

Tonk ।सवाईमाधोपुरा चौराहे के आस-पास की भूमि को एनएचआई ने करीब 15 साल पहले अधिग्रहित कर ली है। संबंधित खातेदार को जमीन...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
राजस्थानटोंकमदन सिंह तीसरी बार जिला अध्यक्ष बने

मदन सिंह तीसरी बार जिला अध्यक्ष बने

Tonk।  श्री राजपूत सभा जिला टोंक के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें जिसमें मदन सिंह चौहान को लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

चुनाव अधिकारी श्री राजपूत सभा जयपुर के संगठन मंत्री अजय पाल सिंह पचकोडिया ने बताया कि इस दौरान दो लोगों ने नामांकन भरे कुल 395 मत डाले गए जिसमें मदन सिंह चौहान को 218 मत प्राप्त हुए

प्रतिद्वंदी अजय सिंह को 168 मत प्राप्त हुए जिसमें मदन सिंह चौहान को 50 मतों से विजय घोषित किया 9 मत रिजेक्ट हुए तीसरी जीत पर मदन सिंह चौहान ने कहा कि इस बार वह पहले से अधिक समाज के विकास पर ध्यान देंगे।

इस बार प्रथम बार विधवा सम्मेलन सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि प्रतिभा सम्मान आदि का आयोजन करेंगे पूरे समाज को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे चुनाव से किसी भी तरह का मतभेद नहीं रखेंगे ।

सभी को साथ लेकर चलना ही मेरा उद्देश्य है क्रांति अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने कहा कि यह हम सब की जीत है सभी को साथ लेकर चलना ही हमारा उद्देश्य रहेगा किसी तरह का समाज में मन मोत हो नहीं है सब स्वामी ग्रुप से समाज को आगे ले जाने का कार्य करेंगे

इस दौरान जयपुर श्री राजपूत सभा से प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई प्रताप सिंह धीर सिंह आदि के निर्देशन में चुनाव संपन्न कराए गए इस दौरान हनुमान सिंह सोलंकी रणवीर सिंह राणावत उमराव सिंह सोलंकी जसवंत सिंह नरूका अरविंद सिंह सोलंकी धर्मेंद्र सिंह राजावत चंद्रवीर सिंह महेंद्र सिंह राणावत बद्री सिंह राजावत प्रताप सिंह राजावत राजेंद्र सिंह राणावत धन सिंह राजावत भंवर सिंह नरूका गणेश सिंह धनराज सिंह राजावत राजावत योगेंद्र सिंह राठौड़ नरेंद्र सिंह राठौड़ आदि सैकड़ो राजपूत सरदार उपस्थित रहे

पोपुलर ख़बरे

रैगर समाज (Regar Samaj) का सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न।

Dainik Reporter/Tonk News। रैगर समाज (Regar Samaj) का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को पंचम (बसंत पंचमी) के पावन पर्व पर निजी होटल सवाई...

श्रीमद भागवत सप्ताह का शुभारंभ, महिलाओ ने निकाली कलश यात्रा

Dainik Reporter। बयाना में उषा मंदिर के पास भीतर बाड़ी बयाना में भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार से भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ किया...

टेग से जुडी ख़बरे

नगर परिषद के अतिक्रमण की कार्यवाही सवालों के घेरे में, क्षेत्र के बाहर एनएचआई के अधीन भूमि पर की कार्रवाई

Tonk ।सवाईमाधोपुरा चौराहे के आस-पास की भूमि को एनएचआई ने करीब 15 साल पहले अधिग्रहित कर ली है। संबंधित खातेदार को जमीन को मुआवजा...