टोंक ( dainik reporeter )। एशियन स्पोर्ट्स टोंक पर राजस्थान राज्य सॉफ्टबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर टोंक पहुंचें मोहम्मद इस्लाम नकवी का टोंक खेल की नायब हस्तियों ने शानदार स्वागत किया ।
स्वागतकर्ता में जिला ओलंपिक संघ के सचिव एम.एम.खान साहब, राजस्थान राज्य शूटिंग बॉल संघ के पूर्व सचिव एवं मौजूदा टोंक जिला शूटिंग बॉल संघ अध्यक्ष के.आर.खान साहब, इंटरनेशनल खिलाड़ी एवं टोंक जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव अल्ताफ हुसैन,सिराज रहमान, तोसिफ अहमद एवं कई खेल प्रेमी मौजूद रहे ।
इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम नकवी ने कहा कि टोंक जिले में सॉफ्टबॉल खेल को प्रचलित करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे और खेल के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वयं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी,और अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं राष्ट्रीय कोच है ।