टोंक । टोंक शहर एक बार फिर भव्य सांस्कृतिक उत्सव का साक्षी बनने जा रहा है। युवाओं की टीम द्वारा आयोजित “आपणो गरबो 2.0” का पोस्टर सर्किट हाउस में धूमधाम से विमोचित किया गया। यह बहुप्रतीक्षित आयोजन आगामी 28 सितंबर को शहनाई मैरिज गार्डन, टोंक में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम को लेकर शहर में पहले से ही उत्साह और जोश का माहौल है। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन टोंक शहर में एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान स्थापित करेगा, जिसमें सनातन धर्म और परंपराओं के गौरवपूर्ण स्वरूप को प्रस्तुत किया जाएगा।
इस गरबा महोत्सव की खास झलकियां होंगी:
– 108 भव्य दीपकों से महाआरती, जो श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम होगी।
– 56 भोग की विशेष प्रस्तुति, परंपरा और आध्यात्मिकता का प्रतीक।
– पंजाबी ढोल की गूंज और भव्य आतिशबाज़ी, जो आयोजन को और रंगीन बनाएगी।
– पारंपरिक संगीत, नृत्य और लाइव परफॉर्मेंस के साथ सजीव सांस्कृतिक वातावरण।
इस अवसर पर पार्षद बादल साहू ने जानकारी देते हुए कहा, युवाओं के सहयोग से इस बार भी एक भव्य डांडिया नाइट की तैयारी की जा रही है। यह आयोजन टोंक शहर को सांस्कृतिक ऊर्जा और सामूहिक एकता का अनुभव कराएगा। विशेष अतिथियों और शहरवासियों के साथ यह कार्यक्रम एक अविस्मरणीय शाम साबित होगा।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य और युवा साथी उपस्थित रहे, जिनमें विजय चौधरी, ईलू पाटनी, हर्षित मित्तल, अंकुर गोयल, परितोष जैन, हेमंत आज़ाद, राज यादव, दक्ष, परीक्षित साहू, योगेंद्र कुमावत, अनिल वर्मा, ललित सैनी, मनराज मीणा, द टोंक स्क्वायड, विशाल जांगिड़, मोहित वैष्णव, जीतू , विशाल जांगिड़, विशाल सैनी,विनोद सैनी,सहित अनेक लोग शामिल हुए।
“आपणो गरबो 2.0” केवल एक डांडिया नाइट नहीं बल्कि नवरात्रि की सांस्कृतिक धरोहर और सामुदायिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करेगा।




