Advertisementspot_img
राजस्थानटोंककरीरिया में निजी स्कूल बस पलटी, दो बालिकाएं घायल

करीरिया में निजी स्कूल बस पलटी, दो बालिकाएं घायल

टोंक । जिले के निवाई उपखंड के झिलाय के सम्राट पब्लिक स्कूल की बस दोपहर का छुट्टी होने के बाद विद्यार्थियों को उनके गांव छाडऩे जा रही स्कूल बस गांव करीरिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर को झिलाय से करीरिया के लिए निकली बस दोपहर को करीब दो बजें के लगभग करीरिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दौरान बस में सवार स्कूली बच्चें चिल्लाने लगे तो राहगीरों ने भागकर बस से बच्चों को निकालने का प्रयास किया और घायलों को झिलाय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झिलाय लेकर आए ।

जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्षदक्र्षियों ने बताया कि बस पलटने के बाद बस चालक बस को छोडक़र भाग गया, परन्तु ग्रामीणीें की सूझबूझ से घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। सामुदायिक चिकित्सालय झिलाय के डॉ. विक्रम वर्मा ने बताया कि दोपहर को एक बस पलटने की सूचना मिली थी, कुछ ग्रामीण घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए थे, जहां दो बालिकाओं का प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई है।

इससें पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल बस बिना इंशोरेन्स व परिवहन विभाग के मापदण्ड़ों के विरूद्ध संचालित हो रही थी, नीजी विद्यालय के संचालक की लापरवाही से दुर्घटना होने का आरोप लगाया है।

पोपुलर ख़बरे

नगर परिषद के अतिक्रमण की कार्यवाही सवालों के घेरे में, क्षेत्र के बाहर एनएचआई के अधीन भूमि पर की कार्रवाई

Tonk ।सवाईमाधोपुरा चौराहे के आस-पास की भूमि को एनएचआई ने करीब 15 साल पहले अधिग्रहित कर ली है। संबंधित खातेदार को जमीन...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
राजस्थानटोंककरीरिया में निजी स्कूल बस पलटी, दो बालिकाएं घायल

करीरिया में निजी स्कूल बस पलटी, दो बालिकाएं घायल

टोंक । जिले के निवाई उपखंड के झिलाय के सम्राट पब्लिक स्कूल की बस दोपहर का छुट्टी होने के बाद विद्यार्थियों को उनके गांव छाडऩे जा रही स्कूल बस गांव करीरिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर को झिलाय से करीरिया के लिए निकली बस दोपहर को करीब दो बजें के लगभग करीरिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दौरान बस में सवार स्कूली बच्चें चिल्लाने लगे तो राहगीरों ने भागकर बस से बच्चों को निकालने का प्रयास किया और घायलों को झिलाय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झिलाय लेकर आए ।

जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्षदक्र्षियों ने बताया कि बस पलटने के बाद बस चालक बस को छोडक़र भाग गया, परन्तु ग्रामीणीें की सूझबूझ से घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। सामुदायिक चिकित्सालय झिलाय के डॉ. विक्रम वर्मा ने बताया कि दोपहर को एक बस पलटने की सूचना मिली थी, कुछ ग्रामीण घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए थे, जहां दो बालिकाओं का प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई है।

इससें पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल बस बिना इंशोरेन्स व परिवहन विभाग के मापदण्ड़ों के विरूद्ध संचालित हो रही थी, नीजी विद्यालय के संचालक की लापरवाही से दुर्घटना होने का आरोप लगाया है।

पोपुलर ख़बरे

रैगर समाज (Regar Samaj) का सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न।

Dainik Reporter/Tonk News। रैगर समाज (Regar Samaj) का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को पंचम (बसंत पंचमी) के पावन पर्व पर निजी होटल सवाई...

श्रीमद भागवत सप्ताह का शुभारंभ, महिलाओ ने निकाली कलश यात्रा

Dainik Reporter। बयाना में उषा मंदिर के पास भीतर बाड़ी बयाना में भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार से भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ किया...

टेग से जुडी ख़बरे

नगर परिषद के अतिक्रमण की कार्यवाही सवालों के घेरे में, क्षेत्र के बाहर एनएचआई के अधीन भूमि पर की कार्रवाई

Tonk ।सवाईमाधोपुरा चौराहे के आस-पास की भूमि को एनएचआई ने करीब 15 साल पहले अधिग्रहित कर ली है। संबंधित खातेदार को जमीन को मुआवजा...