Dainik Reporter/Tonk News। रैगर समाज (Regar Samaj) का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को पंचम (बसंत पंचमी) के पावन पर्व पर निजी होटल सवाई माधोपुर पुलिया के पास टोंक में आयोजित हुआ, जिसमें 25 जोड़ो सामूहिक विवाह सम्पन्न करवाया।
मीडिया प्रभारी मुकेश कराडिया ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथियों में सरोज बंसल जिला प्रमुख (Saroj Bansal) एवं लक्ष्मी जैन, गणेश माहुर, नरेश बंसल तथा निवाई विधायक राम सहाय वर्मा की पत्नी सीता देवी उपस्थित रहे। जोडो की निकासी गांधी पार्क घण्टाघर से होते हुए मुख्य बाजार, बड़ा कुआं, हेमु सर्किल माधोपुर से होकर विवाह स्थल तक शोभायात्रा के रूप मे निकाली, जो बग्गी व घोडियों के साथ 25 दूल्हें व दुल्हन एवं सारे बाराती नाचते-गाते बैण्ड-बाजों के साथ सम्मेलन पहुंचें। इस दौरान एक सरकारी नौकरीपेशा जोडे ने भी सम्मेलन में विवाह कर नया कीर्तिमान स्थापित किया, जिससे समाज (Regar Samaj) को अच्छा संदेष दिया। सम्मेलन मे टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर, कोटा, बूंदी,अजमेर, भीलवाड़ा, जिलों के समाज के 25 जोड़े शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में धर्मेन्द्र सालोदिया, जयनारायण वर्मा, बजरंग लाल वर्मा, बाबूलाल खमोखरिया, गोरधन जैलिया तथा हनुमान हिनोनिया रहे। इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष शंकर लाल हाथीवाल, हरिराम बडीवाल, कोषाध्यक्ष जयन्ति प्रकाश नुवाल , महासचिव सुरेश कुमार जाबडोलिया समिति के सभी कार्यकर्ताओं के साथ समाज के हजारो महिला पुरूष उपस्थित रहें।