टोंक ( dainik reporeter ) । रीट की परिक्षा ( reet ) दूसरे दिन तीसरी और आखिरी पारी के लिए 35 परीक्षा केंद्र पर 13 हजार 406 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी… इसमें से 94.40 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे..
टोंक जिले में दो दिवसीय रीट परीक्षा आज शांति पूर्ण और पारदर्शिता से खत्म हो गई.. आज 35 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हुई रीट परीक्षा का आखिरी पेपर दोपहर 12.30 बजे खत्म हो गया.. इसमें 94.40 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.. इसमें 13 हजार 406 रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से 12 हजार 653 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.. इसमें 751 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे..
परीक्षार्थियों को फेस स्क्रीनिंग और बायोमेट्रिक से रीट परीक्षा में एंट्री दी गई.. दो दिन तक प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर परीक्षा को संपन्न करवाया ..
उधर परीक्षा खत्म होते ही परीक्षार्थियों की भीड़.. बाजार, बस स्टैंड पर दिखाई दी. परीक्षार्थी अब निजी और रोडवेज बसों समेत अन्य साधनों से अपने- अपने गंतव्य स्थानों पर जा रहे है..