Advertisementspot_img
Hindi Newsराजस्थानयुवती ने Rajcop App पर मांगी मदद,पुलिस पहुंची

युवती ने Rajcop App पर मांगी मदद,पुलिस पहुंची

Jaipur ( dainik reporter) । राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक से मिलने गई युवती को होटल ले जाकर छेड़छाड़ की गई। युवती ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और राजकॉप सिटीजन एप के नीड हेल्प फीचर ( Rajcop App )  से मदद मांगी। मात्र 15 मिनट के अंदर पुलिस होटल पहुंची। आरोपी युवक फरार हो गया था, पुलिस ने युवती को डिटेन कर होटल संचालक अजय कुमार महला को गिरफ्तार कर लिया।

एससीआरबी की पुलिस उप अधीक्षक नीतू चौहान ने बताया कि भरतपुर की रहने वाली एक युवती सीमा (बदला हुआ नाम) जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से सीमा की पहचान धीरज रंधावा नाम के युवक से हुई थी।

इसी दोस्ती में युवक के इरादों से अनभिज्ञ सीमा, धीरज के साथ जयपुर के थाना सदर अंतर्गत बड़ोदिया बस्ती स्थित एक होटल टाउन हाउस में गयी थी। जहां पर धीरज ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। घबराकर सीमा ने खुद को बाथरूम में बन्द कर राजकॉप सिटीजन एप पर नीड हेल्प के फीचर के माध्यम से मदद की रिक्वेस्ट भेजी ।

सेन्ट्रल कन्ट्रोल रूम पर यह रिक्वेस्ट 1 बजकर 33 मिनट पर प्राप्त हुई। बिना समय गंवाए कंट्रोल रूम में तैनात प्रभारी एएसआई सुनीता शर्मा ने युवती को कॉल किया तो रोते हुए बताया कि वह किसी होटल के बाथरूम में से मैसेज कर रही है।

होटल का नाम उसे मालूम नहीं। उसके साथ जो पुरूष मित्र है वह उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा है और इस कारण उसने अपने आप को बाथरूम में बन्द कर रखा है, मेरी मदद कीजिये।

सेन्ट्रल कन्ट्रोल की टीम सीमा से बात करती रही, साथ ही उसकी सहायता के लिए पुलिस वाहन को लोकेशन भेज तत्काल मदद उपलब्ध कराने को कहा। लोकेशन के आधार पर मात्र 15 मिनट के अंदर थाना सदर की सब इंस्पेक्टर निरमा पूनिया मय टीम के होटल पहुंची और बाथरूम में बंद सीमा को बाहर निकाल दिलासा दी।

आरोपी युवक धीरज रंधावा होटल से भाग गया, जिसका मोबाईल हड़बड़ी में वहीं रह गया। सदर थाना पुलिस ने होटल के मैनेजर अजय कुमार महला को गिरफ्तार कर मोबाइल जप्त कर लिया है। मामले में पुलिस अग्रिम अनुसंधान एवं आरोपी की तलाश में जुटी है।

पोपुलर ख़बरे

टोंक के पुलिस थाना डिग्गी की जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 16 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 28 हजार 50 रुपये की जुआ राशि और...

Tonk ( dainik reporter )। जिले में जुए के खिलाफ सख्त अभियान के तहत डिग्गी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
Hindi Newsराजस्थानयुवती ने Rajcop App पर मांगी मदद,पुलिस पहुंची

युवती ने Rajcop App पर मांगी मदद,पुलिस पहुंची

Jaipur ( dainik reporter) । राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक से मिलने गई युवती को होटल ले जाकर छेड़छाड़ की गई। युवती ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और राजकॉप सिटीजन एप के नीड हेल्प फीचर ( Rajcop App )  से मदद मांगी। मात्र 15 मिनट के अंदर पुलिस होटल पहुंची। आरोपी युवक फरार हो गया था, पुलिस ने युवती को डिटेन कर होटल संचालक अजय कुमार महला को गिरफ्तार कर लिया।

एससीआरबी की पुलिस उप अधीक्षक नीतू चौहान ने बताया कि भरतपुर की रहने वाली एक युवती सीमा (बदला हुआ नाम) जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से सीमा की पहचान धीरज रंधावा नाम के युवक से हुई थी।

इसी दोस्ती में युवक के इरादों से अनभिज्ञ सीमा, धीरज के साथ जयपुर के थाना सदर अंतर्गत बड़ोदिया बस्ती स्थित एक होटल टाउन हाउस में गयी थी। जहां पर धीरज ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। घबराकर सीमा ने खुद को बाथरूम में बन्द कर राजकॉप सिटीजन एप पर नीड हेल्प के फीचर के माध्यम से मदद की रिक्वेस्ट भेजी ।

सेन्ट्रल कन्ट्रोल रूम पर यह रिक्वेस्ट 1 बजकर 33 मिनट पर प्राप्त हुई। बिना समय गंवाए कंट्रोल रूम में तैनात प्रभारी एएसआई सुनीता शर्मा ने युवती को कॉल किया तो रोते हुए बताया कि वह किसी होटल के बाथरूम में से मैसेज कर रही है।

होटल का नाम उसे मालूम नहीं। उसके साथ जो पुरूष मित्र है वह उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा है और इस कारण उसने अपने आप को बाथरूम में बन्द कर रखा है, मेरी मदद कीजिये।

सेन्ट्रल कन्ट्रोल की टीम सीमा से बात करती रही, साथ ही उसकी सहायता के लिए पुलिस वाहन को लोकेशन भेज तत्काल मदद उपलब्ध कराने को कहा। लोकेशन के आधार पर मात्र 15 मिनट के अंदर थाना सदर की सब इंस्पेक्टर निरमा पूनिया मय टीम के होटल पहुंची और बाथरूम में बंद सीमा को बाहर निकाल दिलासा दी।

आरोपी युवक धीरज रंधावा होटल से भाग गया, जिसका मोबाईल हड़बड़ी में वहीं रह गया। सदर थाना पुलिस ने होटल के मैनेजर अजय कुमार महला को गिरफ्तार कर मोबाइल जप्त कर लिया है। मामले में पुलिस अग्रिम अनुसंधान एवं आरोपी की तलाश में जुटी है।

पोपुलर ख़बरे

रैगर समाज (Regar Samaj) का सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न।

Dainik Reporter/Tonk News। रैगर समाज (Regar Samaj) का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को पंचम (बसंत पंचमी) के पावन पर्व पर निजी होटल सवाई...

श्रीमद भागवत सप्ताह का शुभारंभ, महिलाओ ने निकाली कलश यात्रा

Dainik Reporter। बयाना में उषा मंदिर के पास भीतर बाड़ी बयाना में भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार से भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ किया...

टेग से जुडी ख़बरे