Advertisementspot_img
राजस्थानटोंकस्वामी विवेकानन्द जयन्ती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर केरियर मेले का...

स्वामी विवेकानन्द जयन्ती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर केरियर मेले का किया आयोजन।

Tonk News : स्थानीय विद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर केरियर मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर शर्मा और उपस्थित SME/ISDMC सदस्यो के करकमलो से माँ शारदे और स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर किया गया। केरियर मेले में प्रस्तुतीकरण सब में पधारे हुए अतिथियों में से अभिभावको ने समस्त बालक-बालिकाओं के कृषि सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्रदान की। पधारे हुए SPMC/SMC सदस्य और अभिभावक अधिकांश कृषक ही थे। प्रस्तुतिकरण सत्र के बाद प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया जिसमे विद्‌यालय स्टॉफ और SMC/SDMC सदस्यों और उपस्थित अभिभावको का बच्चों के साथ अविष्य निषणि पर संवाद कराया गया। प्रत्येक बालक – बालिका से उसके भविष्य को लेकर भविष्य की योजना बनाई गई ओर राष्ट्र गीत गाया ।और पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा में बालक-बालिकाओं ने एक अच्छा शिक्षक, पटवारी, बिडिओ और व्यापारी स्पे एक अच्छा कृषक बनने पर अपने – अपने विचार मौखिक रूप से रखे । प्रश्नोत्तर सब के बाद लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें बना अपने-अपने आदर्श बायोडाटा कैसे तैयार करे ।जिस पर वि‌द्यालय के भूगोल विषय के व्याख्याता त्रिलोकचंद चावला ने बच्चों को जानकारी हो, साथ ही विद्यार्थियों को साक्षात्कार की भी तैयारी करवाई गई। लेखन कार्यशाला सत्र के बाद कैरियर जानकारी दी गई।जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न पोस्टर्स के माध्यम से कक्षा 12 और ग्रेजुएशन के बाद संभावित केरियर के बारे में स्टाल लगाकर जानकारी दी गई। इस पत्र के उपरान्त केरियर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय वि‌द्यालय की व्याख्याता श्रीमती सुनयना चौधरी राजनीति विज्ञान, तुलसी जार व.अ. हिन्दी , सुरेश चन्द पारीक ,शा.शि और सुरेन्द्र चौधरी आदि ने बच्चो को केरियर के बारे में परामर्श प्रदान किया। इस सत्र के बाद बच्चों में से बालक और बालिका ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन के बारे में बताया । मनोहर पांचाल ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर चलते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की सलाह दी। इसके बाद प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर शर्मा ने अपने आशीर्वचन प्रदान करते हुए समस्त उपस्थित स्टाफ और बच्चो को धन्यवाद ज्ञापित कर कैरियर मेले का समापन दिया । समापन उपरान्त उपस्थित व्यक्तियों और बच्चों हेतु अल्पाहार का आयोजन किया गया ।इस कैरियर मेले में कुल अभिभावक (महिला पुरुष और 2 SMC सदस्य और 3 sme सदस्य एवं समस्त स्टाफ और छात्र 13 छात्रा थ उपस्थित रहे।

पोपुलर ख़बरे

टोंक के पुलिस थाना डिग्गी की जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 16 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 28 हजार 50 रुपये की जुआ राशि और...

Tonk ( dainik reporter )। जिले में जुए के खिलाफ सख्त अभियान के तहत डिग्गी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16...

टेग से जुडी ख़बरे

spot_img
राजस्थानटोंकस्वामी विवेकानन्द जयन्ती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर केरियर मेले का...

स्वामी विवेकानन्द जयन्ती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर केरियर मेले का किया आयोजन।

Tonk News : स्थानीय विद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर केरियर मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर शर्मा और उपस्थित SME/ISDMC सदस्यो के करकमलो से माँ शारदे और स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर किया गया। केरियर मेले में प्रस्तुतीकरण सब में पधारे हुए अतिथियों में से अभिभावको ने समस्त बालक-बालिकाओं के कृषि सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्रदान की। पधारे हुए SPMC/SMC सदस्य और अभिभावक अधिकांश कृषक ही थे। प्रस्तुतिकरण सत्र के बाद प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया जिसमे विद्‌यालय स्टॉफ और SMC/SDMC सदस्यों और उपस्थित अभिभावको का बच्चों के साथ अविष्य निषणि पर संवाद कराया गया। प्रत्येक बालक – बालिका से उसके भविष्य को लेकर भविष्य की योजना बनाई गई ओर राष्ट्र गीत गाया ।और पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा में बालक-बालिकाओं ने एक अच्छा शिक्षक, पटवारी, बिडिओ और व्यापारी स्पे एक अच्छा कृषक बनने पर अपने – अपने विचार मौखिक रूप से रखे । प्रश्नोत्तर सब के बाद लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें बना अपने-अपने आदर्श बायोडाटा कैसे तैयार करे ।जिस पर वि‌द्यालय के भूगोल विषय के व्याख्याता त्रिलोकचंद चावला ने बच्चों को जानकारी हो, साथ ही विद्यार्थियों को साक्षात्कार की भी तैयारी करवाई गई। लेखन कार्यशाला सत्र के बाद कैरियर जानकारी दी गई।जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न पोस्टर्स के माध्यम से कक्षा 12 और ग्रेजुएशन के बाद संभावित केरियर के बारे में स्टाल लगाकर जानकारी दी गई। इस पत्र के उपरान्त केरियर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय वि‌द्यालय की व्याख्याता श्रीमती सुनयना चौधरी राजनीति विज्ञान, तुलसी जार व.अ. हिन्दी , सुरेश चन्द पारीक ,शा.शि और सुरेन्द्र चौधरी आदि ने बच्चो को केरियर के बारे में परामर्श प्रदान किया। इस सत्र के बाद बच्चों में से बालक और बालिका ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन के बारे में बताया । मनोहर पांचाल ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर चलते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की सलाह दी। इसके बाद प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर शर्मा ने अपने आशीर्वचन प्रदान करते हुए समस्त उपस्थित स्टाफ और बच्चो को धन्यवाद ज्ञापित कर कैरियर मेले का समापन दिया । समापन उपरान्त उपस्थित व्यक्तियों और बच्चों हेतु अल्पाहार का आयोजन किया गया ।इस कैरियर मेले में कुल अभिभावक (महिला पुरुष और 2 SMC सदस्य और 3 sme सदस्य एवं समस्त स्टाफ और छात्र 13 छात्रा थ उपस्थित रहे।

पोपुलर ख़बरे

रैगर समाज (Regar Samaj) का सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न।

Dainik Reporter/Tonk News। रैगर समाज (Regar Samaj) का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को पंचम (बसंत पंचमी) के पावन पर्व पर निजी होटल सवाई...

श्रीमद भागवत सप्ताह का शुभारंभ, महिलाओ ने निकाली कलश यात्रा

Dainik Reporter। बयाना में उषा मंदिर के पास भीतर बाड़ी बयाना में भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार से भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ किया...

टेग से जुडी ख़बरे